CUET PG 2026 के लिए एडवायाजरी जारी, अभी नहीं किया आवेदन तो हो जाएंगे OUT! बस बचे हैं इतने दिन – जानिए पूरी डिटेल
अगर आप पोस्टग्रेजुएशन में दाखिला लेने की सोच रहे हैं और अभी तक CUET PG 2026 के लिए अप्लाई नहीं किया है, तो ये खबर आपके लिए अलर्ट की घंटी है! नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्टूडेंट्स को एक जरूरी नोटिस जारी किया है जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि 14 जनवरी 2026 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी.

NTA ने अपनी ताजा एडवाइजरी में बेहद गंभीर लहजे में स्टूडेंट्स को चेताया है. एजेंसी का कहना है कि जो भी छात्र-छात्राएं इस साल के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट में बैठना चाहते हैं, उन्हें तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है. रजिस्ट्रेशन विंडो जल्द ही बंद होने वाली है और इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा.
सबसे अहम बात जो NTA ने कही है वो ये कि सिर्फ फॉर्म भर देना काफी नहीं है. एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि “केवल उन्हीं उम्मीदवारों का आवेदन पूरा माना जाएगा जिन्होंने फीस का भुगतान किया होगा.” मतलब अगर आपने फॉर्म तो भर दिया लेकिन फीस नहीं भरी, तो आपका आवेदन अधूरा माना जाएगा और आप परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे.
CUET PG आवेदन कैसे करें?
अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो घबराइए मत. प्रोसेस बिल्कुल आसान है और ऑनलाइन है. आइए जानते हैं कैसे करना है CUET PG के लिए अप्लाई।
- सबसे पहले NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाएं. वहां आपको CUET PG 2026 के एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. यहां आपसे कई तरह की जानकारियां मांगी जाएंगी जैसे कि पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, सब्जेक्ट्स की पसंद वगैरह. सभी जानकारी बहुत ध्यान से भरें.
- फॉर्म भरने के बाद सबसे जरूरी काम एग्जामिनेशन फीस का भुगतान करें. ये आप ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए कर सकते हैं. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI कोई भी तरीका चुन सकते हैं.
- फीस भुगतान के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन पेज दिखेगा. इसे जरूर डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल लें.
इस बार 312 से घटकर 292 रह गए एग्जाम सेंटर!
CUET PG 2026 परीक्षा को लेकर एक बड़ा बदलाव ये है कि NTA ने इस बार एग्जाम सिटीज की संख्या कम कर दी है. पिछली बार जहां 312 शहरों में परीक्षा केंद्र थे, वहीं इस बार सिर्फ 292 शहरों में ही परीक्षा आयोजित होगी. भारत में 272 शहरों में और विदेश के 16 शहरों में ये एग्जाम होगा. ये कमी कुछ छोटे शहरों से केंद्र हटाए जाने की वजह से है. हालांकि बड़े शहरों और मेट्रो सिटीज में परीक्षा केंद्र पहले की तरह ही रहेंगे. स्टूडेंट्स को आवेदन करते समय अपनी पसंद के शहर चुनने होंगे, लेकिन फाइनल एलॉटमेंट NTA ही करेगी.
अच्छी खबर ये है कि भले ही एग्जाम सेंटर्स में बदलाव आया हो, लेकिन परीक्षा के पैटर्न या सब्जेक्ट्स की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है. CUET PG 2026 कुल 157 विषयों के लिए आयोजित होगा. मतलब चाहे आप साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट या किसी भी दूसरे स्ट्रीम से हों, आपके लिए विकल्प मौजूद हैं. हर पेपर के लिए 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा. ये समय पर्याप्त है अगर आपने अच्छी तैयारी की है. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे.
CUET PG 2026 की परीक्षा मार्च महीने में आयोजित होने वाली है. हालांकि एक्जैक्ट तारीखें अभी NTA द्वारा जारी नहीं की गई हैं, लेकिन जल्द ही एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा की पूरी शेड्यूल सामने आ जाएगी. अगर आप अभी आवेदन कर रहे हैं, तो आपके पास तैयारी के लिए लगभग दो महीने हैं. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा को क्वालिफाई करेंगे, उन्हें 2026-27 एकेडमिक सेशन के लिए देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा. इसमें सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, स्टेट यूनिवर्सिटीज, प्राइवेट यूनिवर्सिटीज और डीम्ड यूनिवर्सिटीज शामिल हैं.
क्यों जरूरी है CUET PG?
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर CUET PG इतना महत्वपूर्ण क्यों है। ये एक ही परीक्षा है जिसके जरिए आप देशभर की कई यूनिवर्सिटीज में अप्लाई कर सकते हैं. पहले हर यूनिवर्सिटी की अलग-अलग एंट्रेंस परीक्षाएं होती थीं, जिसमें स्टूडेंट्स को अलग-अलग तैयारी करनी पड़ती थी और कई परीक्षाएं देनी पड़ती थीं.
लेकिन अब CUET PG के जरिए एक ही परीक्षा देकर आप कई विकल्पों के लिए योग्य हो जाते हैं. ये आपका समय भी बचाता है और पैसा भी. साथ ही एक स्टैंडर्डाइज्ड टेस्ट होने की वजह से मेरिट का सही आकलन हो पाता है.
यह भी पढ़े :- CUET UG 2026: आवेदन शुरू, यहा से करे अप्लाई, जानें पूरी डिटेल हिन्दी में
अब आप समझ गए होंगे कि CUET PG 2026 के लिए आवेदन करना कितना जरूरी है और कैसे करना है. 14 जनवरी 2026 की डेडलाइन नजदीक आ रही है, तो अगर अभी तक नहीं किया है तो आज ही कर डालें. देर करने से आपका नुकसान हो सकता है और आप इस साल की परीक्षा से बाहर हो सकते हैं.

