RRB ALP भर्ती 2026: 10 हजार नौकरियों का सुनहरा मौका! फरवरी में होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड की तारीख भी आ गई

RRB ALP : अगर आप भी ट्रेन चलाने का सपना देखते हैं और भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनना चाहते हैं, तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आखिरकार RRB ALP की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है और अब उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। वो दिन आ गया है जिसका लाखों युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

rrb alp exam date 2026 image
rrb alp exam date 2026 notification screenshot

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP) के पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-1) अब 16, 17 और 18 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा देश के कोने-कोने में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एक साथ ली जाएगी।

इस बार रेलवे ने RRB ALP के लिए कुल 9,970 पदों को भरने का फैसला लिया है। ये कोई छोटी-मोटी संख्या नहीं है। करीब 10 हजार युवाओं को नौकरी का मौका मिलने वाला है। असिस्टेंट लोको पायलट का पद भारतीय रेलवे में बेहद अहम माना जाता है क्योंकि ट्रेनों की सुरक्षा और समय पर संचालन का पूरा जिम्मा इन्हीं के कंधों पर होता है। इसीलिए इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और अब कॉम्पिटिशन काफी टफ होने वाला है।

RRB ALP का एडमिट कार्ड कब आएगा?

अब बात करते हैं सबसे इंपॉर्टेंट चीज की एडमिट कार्ड की! रेलवे ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए सारी तारीखें क्लियर कर दी हैं। सबसे पहले आपको 6 फरवरी 2026 तक सिटी इंटिमेशन स्लिप मिल जाएगी। इसमें आपको पता चलेगा कि आपकी परीक्षा किस शहर में और किस तारीख को होने वाली है। तो परीक्षा से 10 दिन पहले ही आपको अपनी तैयारी का फाइनल प्लान बना लेना है। अगर आप SC/ST कैटेगरी से हैं तो आप अपना फ्री यात्रा पास भी सिटी स्लिप के साथ ही डाउनलोड कर सकेंगे। ये सुविधा खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्हें परीक्षा देने दूसरे शहर जाना पड़ेगा।

और आपका असली एडमिट कार्ड परीक्षा से ठीक 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। मतलब तैयारी करते रहिए और RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहे।

परीक्षा का पैटर्न – जानिए क्या आएगा पेपर में

CBT-1 दरअसल एक स्क्रीनिंग टेस्ट है। इसका मतलब है कि ये सिर्फ आपको अगले राउंड में पहुंचाने के लिए है। इसके नंबर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ते, लेकिन इसे पास करना बिल्कुल जरूरी है, वरना आगे का सफर यहीं रुक जाएगा। इस परीक्षा में कुल 75 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। और इस परीक्षा की लिए 60 मिनिट यानि एक घंटे का समय मिलेगा। इस CBT-1 में आग गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता और रिजनिंग , सामान्य विज्ञान और करेंट अफेयर्स जैसे विषय पर सवाल पूछे जाएंगे।

असिस्टेंट लोको पायलट बनने का पूरा सफर

रेलवे में नौकरी इतनी आसानी से नहीं मिलती! RRB ALP के लिए भी पांच मुश्किल स्टेज से गुजरना पड़ेगा। उसमें पहला चरण होगा CBT-1 जिसकी तारीख अभी घोषित हुई है। ये बेसिक स्क्रीनिंग टेस्ट है। उसके बाद होगा CBT-2 पहले राउंड को पास करने के बाद ये एडवांस लेवल का पेपर आएगा। तीसरे चरण में साइको टेस्ट (CBAT) होता है। ये कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होता है जिसमें आपकी मानसिक क्षमता और प्रतिक्रिया की जांच की जाती है। उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा यहा कागजात की जांच प्रत्यक्ष रूप से की जाएगी। और आखरी चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा इसमें शारीरिक फिटनेस की पूरी जांच होगी।

यह भी पढ़े :- RRB Group D Recruitment में होगी बम्पर भर्ती, 22 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, लेकिन मचा है बवाल, जाने क्या है पूरा मामला।

अब बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं। परीक्षा की तारीख आ गई है, एडमिट कार्ड की तारीख भी पता चल गई है। अब आपको पूरी मेहनत से पढ़ाई करनी है। रोजाना मॉक टेस्ट दें, अपनी कमजोरियों को पहचानें और उन्हें मजबूत बनाएं। करेंट अफेयर्स पर खास ध्यान दें क्योंकि ये डायनामिक सब्जेक्ट है। पिछले साल के पेपर सॉल्व करें और टाइम मैनेजमेंट सीखें। याद रखें, 9,970 पदों में से एक आपका भी हो सकता है!

जरूरी लिंक: आधिकारिक वेबसाइट: rrbsecunderabad.gov.in

यह भी पढ़े