SSC Calendar 2026 जारी हुआ पूरा कैलेंडर लेकिन यह है दिक्कत, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा इन हिन्दी
SSC Calendar 2026 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2026 के लिए परीक्षाओं का पूरा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में सभी बड़ी भर्तियों की तारीखों का पूरा ब्योरा दिया गया है। अब युवाओं को अपनी तैयारी के लिए एक स्पष्ट रोडमैप मिल गया है। और युवा अपनी परीक्षा की तयारी की प्लैनिंग कर सकते है।
SSC Calendar 2026 के इस नए कैलेंडर में सीजीएल, सीएचएसएल, जूनियर इंजीनियर, एमटीएस, जीडी कांस्टेबल, हवलदार और सीपीओ जैसी सभी महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल शामिल है। छात्रों को अब यह पता चल गया है कि कौन सी परीक्षा का नोटिफिकेशन कब आएगा, आवेदन की अंतिम तिथि क्या होगी और परीक्षा किस समय आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उन लाखों युवाओं के लिए राहत भरी खबर है जो महीनों से इन भर्तियों का इंतजार कर रहे थे। अब वे अपनी तैयारी को और बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हैं।
SSC Calendar 2026 के अनुसार साल 2026 की पहली बड़ी परीक्षाओं के नोटिफिकेशन मार्च महीने से ही आना शुरू हो जाएंगे। तीन बड़ी परीक्षाएं कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल), जूनियर इंजीनियर और सिलेक्शन पोस्ट की अधिसूचना मार्च 2026 में जारी होगी। इन तीनों परीक्षाओं के लिए अप्रैल 2026 में आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं परीक्षाएं मई से जून या जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए यह सुनहरा मौका है।
सीजीएल परीक्षा 2026 का पूरा शेड्यूल
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2026 का टियर-I मार्च में नोटिफाई होगा। अप्रैल में आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी और मई-जून 2026 में सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) आयोजित किया जाएगा। यह एसएससी की सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है, जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। खास बात यह है कि सीजीएल टियर-2 परीक्षा तो इसी महीने यानी 18 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है। पहले दिन Paper-I के अंतर्गत डेस्क परीक्षा होगी, जो कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें टाइपिंग स्किल की परख होगी।
अप्रैल में आएंगी चार बड़ी भर्तियां
SSC Calendar 2026 के मुताबीत अप्रैल 2026 में चार महत्वपूर्ण परीक्षाओं के नोटिफिकेशन आने वाले हैं।
1. कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा 2026: इसे सीएचएसएल के नाम से जाना जाता है। अप्रैल में नोटिफिकेशन, मई में आवेदन और जुलाई से सितंबर के बीच टियर-I की परीक्षा होगी। 12वीं पास युवाओं के लिए यह बेहतरीन मौका है।
2. स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा 2026: स्टेनो की नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा अप्रैल में नोटिफाई होगी, मई में आवेदन होंगे और अगस्त-सितंबर में सीबीई आयोजित की जाएगी।
3. कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2026: हिंदी अनुवादक बनने का सपना देखने वालों के लिए यह परीक्षा अप्रैल में अधिसूचित होगी। मई में आवेदन और अगस्त-सितंबर में Paper-I होगा।
SSC Calendar 2026 का कलेंडर देखने के लिए यह पर क्लिक करे :- SSC Calendar 2026
एमटीएस और हवलदार परीक्षा
SSC Calendar 2026 के मुताबिक एसएससी की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2026 है। इस परीक्षा का नोटिफिकेशन जून 2026 में आएगा। जुलाई 2026 में आवेदन शुरू होंगे और सितंबर से नवंबर 2026 के बीच सीबीई परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए है और इसमें हजारों पदों पर भर्ती होती है।
वहीं एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2025 (जो पिछले साल नोटिफाई हुई थी) की शुरुआत 4 फरवरी 2026 से होगी। खास बात यह है कि इस परीक्षा के लिए 15 जनवरी 2026 से सेल्फ-स्लॉटिंग की सुविधा दी जाएगी। इसका मतलब है कि उम्मीदवार अपनी सुविधानुसार परीक्षा का स्लॉट खुद चुन सकेंगे।

SSC Calendar 2026 में पुलिस भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल
पुलिस में नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए भी अच्छी खबर है। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज में सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन मई 2026 में आएगा। जून में आवेदन प्रक्रिया होगी और अक्टूबर-नवंबर 2026 में Paper-I की परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन ग्रेजुएट्स के लिए है जो पुलिस विभाग में अफसर बनना चाहते हैं।
ssc gd कांस्टेबल भर्ती 2026
सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली जीडी कांस्टेबल भर्ती 2027 (जो 2026 में नोटिफाई होगी) का नोटिफिकेशन सितंबर 2026 में आएगा। अक्टूबर 2026 में आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी और जनवरी से मार्च 2027 के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह भर्ती सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPFs), NIA, SSF और असम राइफल्स में कांस्टेबल (GD) और राइफलमैन (GD) के पदों पर होगी। इस भर्ती में हजारों पद निकलते हैं और लाखों युवा इसमें शामिल होते हैं।
यह भी पढ़े :- MPESB Calendar 2026 : MPESB ने जारी किया 2026 का पूरा कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
SSC Calendar 2026 का जारी होना लाखों युवाओं फायदेमंद होगा अब उन्हें पता है कि कब क्या होने वाला है। अगर आप भी एसएससी की किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस कैलेंडर को डाउनलोड करें और अपनी तैयारी का खाका तैयार करें। समय सीमित है, इसलिए हर दिन को गिनकर पढ़ाई करें।

