SWAYAM Exam 2026 की परीक्षा तिथियां घोषित, 648 कोर्स के छात्रों के लिए जरूरी अपडेट

अगर आप भी SWAYAM के किसी कोर्स में एनरोल हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आखिरकार जनवरी 2026 सेमेस्टर की परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। हजारों छात्र जिनका इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह राहत भरी खबर है।

SWAYAM Exam 2026 image
SWAYAM Exam dates 2026

NTA ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना में साफ कर दिया है कि SWAYAM की परीक्षाएं 17 जून 2026 से शुरू होकर 21 जून 2026 तक चलेंगी। यानी कुल 5 दिनों में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ये एग्जाम्स आयोजित की जाएगी। अगर किसी तकनीकी गड़बड़ी या प्रशासनिक दिक्कत आती है तो NTA ने 22 और 23 जून 2026 को बफर डेट के रूप में सुरक्षित रखा है। यानी अगर कहीं कोई समस्या आती है तो इन दोनों दिनों में परीक्षा फिर से आयोजित की जा सकती है।

SWAYAM क्या है? जानिए इस खास पहल के बारे में

अगर आप SWAYAM के बारे में नहीं जानते तो बता दें कि यह भारत सरकार की एक शानदार पहल है। SWAYAM का फुल फॉर्म है ‘स्टडी वेव्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स’।

इस प्लेटफॉर्म का मकसद बेहद साफ है। देश के हर कोने में बैठे छात्र, चाहे वो किसी भी आर्थिक या सामाजिक पृष्ठभूमि से हों, उन्हें सबसे बेहतरीन शिक्षा के संसाधन मुहैया कराना। खासकर समाज के उन वर्गों तक पहुंचना जो अक्सर क्वालिटी एजुकेशन से वंचित रह जाते हैं।

इस सेमेस्टर में कुल 648 कोर्सेज के लिए परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। विभिन्न विषयों, स्तरों और स्ट्रीम के हजारों छात्र इस परीक्षा में भाग लेंगे। यह संख्या सुनकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि SWAYAM कितना बड़ा प्लेटफॉर्म है।

परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए सबसे जरूरी सवाल यही होता है। एग्जाम किस टाइम होगा? तो चलिए इसे भी क्लियर कर देते हैं। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी। हर दिन दो शिफ्ट में परीक्षाएं होंगी और प्रत्येक परीक्षा की अवधि 3 घंटे यानी 180 मिनट की होगी। तो अपनी तैयारी के हिसाब से टाइम मैनेजमेंट जरूर कर लें।

हाइब्रिड मोड में होगी परीक्षा – CBT और PBT दोनों

इस बार की परीक्षाओं में एक खास बात यह है कि ये हाइब्रिड मोड में आयोजित होंगी। इसका मतलब है कुछ परीक्षाएं कंप्यूटर पर होंगी जहां आप स्क्रीन पर प्रश्न देखेंगे और कंप्यूटर पर ही उत्तर चुनेंगे यानि CBT (Computer Based Test)। वही कुछ परीक्षाएं पारंपरिक तरीके से पेन और पेपर के जरिए होंगी मतलब PBT (Pen and Paper Based Test)। तो अपने कोर्स के मोड को जरूर चेक कर लें ताकि आप उसी हिसाब से तैयारी कर सकें।

परीक्षा पैटर्न – जानिए कैसे होगा पेपर

अधिकतर प्रश्नपत्र केवल अंग्रेजी माध्यम में होंगे। हालांकि, अगर आपने कोई भाषा का विषय चुना है तो वह उसी भाषा में होगा। बाकी सभी विषयों के पेपर अंग्रेजी में आएंगे।

बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) में किसी भी गलत जवाब के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। यानी अगर आप किसी सवाल का जवाब नहीं जानते और गेस करना चाहते हैं तो बेझिझक कर सकते हैं। आपके नंबर नहीं कटेंगे।

सवाल परीक्षा पैटर्न विषय के अनुसार अलग-अलग होगा। 66 विषयों में 100 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न 1 अंक का होगा। 463 विषयों में 50 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। कुछ हाइब्रिड पेपर्स में 35 प्रश्न होंगे जिनमें MCQ के साथ-साथ लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी शामिल होंगे।

डेटशीट कैसे चेक करें? स्टेप बाई स्टेप गाइड

अगर आपको अपने कोर्स की परीक्षा की सही तारीख और शिफ्ट जानना है तो यह प्रोसेस फॉलो करें।

  1. सबसे पहले NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam/ या nta.ac.in पर जाएं
  2. होमपेज पर आपको “Announcement of Dates for SWAYAM January 2026 Semester Exam” का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें
  3. एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें सभी कोर्सेज की डिटेल्स होंगी
  4. अपने कोर्स का नाम और कोर्स कोड ढूंढें और अपनी परीक्षा की तारीख व शिफ्ट नोट कर लें। इस PDF को डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़े :- NTA UGC NET December 2025 के लिए सिटी स्लिप जारी, जाने एडमिट कार्ड होंगे जारी, यहां देखें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

SWAYAM की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान छात्रों के लिए एक बड़ी राहत है। अब आप प्रॉपर प्लानिंग के साथ अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। याद रखें, 648 कोर्सेज के हजारों छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे, तो आप अकेले नहीं हैं।

यह भी पढ़े